हरकोटी मंदिर -शिमला से 100 किलोमीटर दूरी पर पब्बर नदी के किनारे प्राचीन हरकोटि मंदिर स्थित है। हाटेश्वरी माता का यह प्रसिद्ध मंदिर महिषासुरमर्दिनि (दुर्गा) का है और दूसरा शिव का। मंदिर पत्थर को तराश कर बनाया गया है जिस पर पहले पत्थर का बड़ा अमलक स्थापित था। इस मंदिर में स्थापित महिषासुरमर्दिनि की भव्य प्रतिमा दसवीं शताब्दी की है। दो मीटर ऊँची कांस्य प्रतिमा कला की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
Comment with Facebook Box