रामपुर परियोजना -चार सौ मेगावाट की बहुप्रतीक्षित रामपुर जल विद्युत परियोजना को सतलुज जल विद्युत निगम को सौंप दिया गया है ,इसमें राज्य सरकार की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत रहेगी। रामपुर परियोजना के अनुबंध पुन: स्थापना तथा पुनर्वास योजना को भी मंजूरी दी गई। इस परियोजना का कार्यान्वयन हिमाचल सरकार व सतलुज जल विद्युत निगम के बीच क्रमशः 30:70 प्रतिशत इक्विटी की भागीदारी पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 1500 मैगावाट की नाथपा-झाकड़ी परियोजना राज्य सरकार की भागीदारी 25 प्रतिशत थी। एन.जे.पी.सी. के ठीक उलट रामपुर पन बिजली परियोजना में सीधी भर्ती की जाएगी। एम.ओ.यु. में हिमाचलियों मुताबिक परियोजना पूर्ण होने पर सिर्फ 30 फीसदी अधिकारी व कर्मचारी ही सतलुज जल विद्युत निगम में समायोजित किए जाएंगे। एम.ओ.यु. में कहा गया है की एक वर्ष में परियोजना पूर्ण होगी तथा बिजली उत्पादन लागत 2.40 रूपये आएगी। राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट में अपनी इक्विटी भागीदारी बढ़ने से लेकर एन.जे.पी.सी. में प्रतिनियुक्ति पर गए बिजली बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारीयों की सक्षमता के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया।
Comment with Facebook Box